IND vs ZIM 4th T20I: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मैच में 10 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बनाते हुई सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।
यशस्वी ने 29 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक इस मैच में 35 गेंदों पर पूरा किया जबकि यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक 29 गेंदों पर लगाया और उन्होंने 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। यशस्वी को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यशस्वी ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
यशस्वी जायकवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 7वें ओवर तक अपना स्कोर 50 के पार कर लिया था। अब भारत की तरफ से टी20आई में एक से 7 ओवर के बीच सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज यशस्वी बन गए। यशस्वी ने ये कमाल टी20आई में तीसरी बार किया जबकि रोहित शर्मा ने ऐसा 2 बार किया था।
T20I में भारत के लिए पहले 7 ओवरों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
3 बार – यशस्वी जायसवाल
2 बार – रोहित शर्मा
1 बार – केएल राहुल
1 बार – शिखर धवन
1 बार – गौतम गंभीर
T20I में नाइनटीज पर अनबिटेन रहने वाले दूसरे बल्लेबाज बने यशस्वी
यशस्वी जायसवाल जिम्बाब्वे के खिलाफ 93 रन बनाकर नाबाद रहे और वो भारत की तरफ से टी20आई में नाइनटीज पर नाबाद रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। टी20आई में भारत की तरफ से इससे पहले विराट कोहली नाइनटीज पर दो बार नाबाद रह चुके हैं। कोहल साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाइनटीज पर नाबाद रहे थे।
टी20I में भारत के लिए नाइनटीज पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ी
90* रन – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
94* रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
93* रन – यशस्वी जायसवाल बनाम जिम्बाब्वे (2024)*
गिल और यश्सवी के बीच दूसरी बार टी20आई में हुई शतकीय साझेदारी
गिल और यशस्वी के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए नाबाद 156 रन की साझेदारी हुई और ये दूसरा ऐसा मौका था जब टी20आई में इन दोनों के बीच दूसरी बार शतकीय साझेदारी हुई। भारत की तरफ से टी20आई में रोहित शर्मा और केएल राहुल साथ ही रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 4-4 बार शतकीय साझेदारी हुई थी।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप
4 बार – रोहित/राहुल
4 बार – रोहित/धवन
2 बार – जायसवाल/गिल
टी20I रन-चेज में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
165 रन – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
156* रन – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
130 रन – शिखर धवन और ऋषभ पंत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 2018
123 रन – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2018
टी20I में भारत के लिए 150 से ज्यादा ओपनिंग स्टैंड
165 रन – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
165 रन – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
160 रन – रोहित शर्मा और शिखर धवन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
158 रन – रोहित शर्मा और शिखर धवन बनाम न्यूजीलैंड, दिल्ली, 2017
156* रन – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा 150+ पार्टनरशिप
2 बार – जायसवाल/गिल
2 बार – रोहित/धवन
1 बार – रोहित/रिंकू
1 बार – रोहित/राहुल
1 बार – हुड्डा/सैमसन