वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू करते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 के औसत से रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनसे बेहतर औसत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी नहीं था। यशस्वी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बेहतर औसत सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली का है। उन्होंने 27 मैचों में 88.37 के औसत से रन बनाए। दूसरे नंबर पर प्रवीण आमरे हैं। उन्होंने 23 मैच में 81.23 के औसत से रन बनाए थे। वहीं रूसी मोदी का 38 मैच में 71.28 का औसत था। तेंदुलकर ने सिर्फ 9 प्रथम श्रेणी मैच के बाद डेब्यू कर लिया। तब उनका औसत 70.18 का था।

शुभमन गिल का औसत 68.78 का था

टीम इंडिया के डेब्यू से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल का एक साथी खिलाड़ी भी शामिल है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं शुभमन गिल हैं। 23 मैच में उनका औसत 68.78 का था। बता दें कि यशस्वी ने चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने डेब्यू किया, लेकिन वह बैटिंग स्लॉट में गिल की जगह लेंगे।

रोहित शर्मा को नया जोड़ीदार मिला

टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा को नया जोड़ीदार मिल गया है। यशस्वी जायसवाल उनके साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। इससे पहले गिल पारी की शुरुआत किया करते थे। डेमिनिका टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने भी डेब्यू किया। केएस भरत की जगह प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिला है।