वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल (WTC Cycle) में टीम इंडिया पहला टेस्ट सीरीज जुलाई में वेस्टइंडीज में खेलेगी। दो साल का चक्र 2025 में समाप्त होगा, तब तक रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन 38 वर्ष के हो जाएंगे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे 37 के होंगे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा 36 और मोहम्मद शमी 34 साल के होंगे। अब सवाल यह है कि ये खिलाड़ी कबतक खेलेंगे और टीम इंडिया विकल्प कबतक तलाश पाएगी।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोजिशन नंबर-4 है। जहां अभी ‘रन मशीन’ विराट कोहली खेल रहे हैं। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेला करते थे। तेंदुलकर के बाद कोहली ने इस पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। कोहली के बाद इस पोजिशन पर कौन खेलेगा यह बड़ा सवाल है। फिलहाल टीम देखें तो श्रेयस अय्यर विकल्प दिखते हैं। इसके अलावा ओपनर शुभमन गिल का बैटिंग पोजिशन बदला जा सकता है।
10 हजारी क्लब में शामिल होंगे कोहली
कोहली (8479 रन) जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण (8781) को पछाड़कर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली को शीर्ष तीन में शामिल होने के लिए 1521 रनों की आवश्यकता है। ऐसा करते ही वह 10,000 टेस्ट रन वाले बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे हैं। वह इस डब्ल्यूटीसी साइकल के दौरान इसे हासिल कर सकते हैं।
2025 के बाद कोहली को लेकर क्या है प्लान
अब सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट के पास 2025 के बाद कोहली को लेकर क्या प्लान है? उन्होंने 2013 में नंबर 4 पर तेंदुलकर की जगह ली थी। इससे पहले उन्होंने नंबर 5 पर खूब रन बनाए थे और दिखाया था कि वह इस जगह को लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अब स्थिति अलग है। कोहली के पास नंबर 5 पर ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो तेंदुलकर के पास 10 साल पहले था।
श्रेयस अय्यर को फिटनेस की समस्या
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली के विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को देखा जा रहा है। हालांकि, श्रेयस को फिटनेस की समस्या है और उन्होंने हाल ही में पीठ की सर्जरी करवाई। वह दिसंबर में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे तक टेस्ट टीम में वापसी कर पाएंगे।
गिल को नंबर 4 पर खिलाने के इच्छुक टीम प्रबंधन
टीम प्रबंधन में कुछ लोग गिल को नंबर 4 पर खिलाने के इच्छुक हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान 23 वर्षीय बल्लेबाज मध्यक्रम में खेलेंगे। इससे कोहली के साथ भी बातचीत होगी कि क्या वह व्हाइट बॉल वर्कलोड को सीमित करके अपने टेस्ट करियर को लंबा करना चाहते हैं।