Team India Dressing Room Celebration: टीम इंडिया ने 25 जुलाई 2022 की अलसुबह (भारतीय समयानुसार) वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की।

यह एक विश्व रिकॉर्ड है। अब तक किसी भी टीम ने दूसरी टीम के खिलाफ लगातार इतनी द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम नहीं की हैं। इस मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न भी मनाया।

यही नहीं, जश्न मनाने के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने कप्तान शिखर धवन की तरह एक ही तरह का इशारा किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर और शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के जश्न मनाने वाले वीडियो शेयर किए हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक जैसा ही इशारा करते नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी मसल्स पावर दिखा रहे हैं और उनकी अगुआई शिखर धवन ने की। शिखर धवन ने सीरीज शुरू होने से पहले ही कहा था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल भी जॉली होना चाहिए। यह सभी एक दूसरे में बॉडिंग के लिए अच्छा रहता है।

Watch Video: नीचे वीडियो में टीम इंडिया को जीत का जश्न मनाते हुए देखिए

वेस्टइंडीज के खिलाफ 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धीमी हुई थी। मैच में बारिश ने भी खलल डाला। शिखर धवन अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे। हालांकि, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन ने पारी को संभाला। बाद में अक्षर पटेल ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी।

अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। अक्षर पटेल ने ना सिर्फ अपना विकेट बचाए रखा बल्कि, तेजी से रन भी बनाए। इस सदी (2000 के बाद से) में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अंतिम 10 ओवर में जरूरी 100 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने में सफल रही।