India vs West Indies T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। उपकप्तान केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। यही नहीं, टीम के एक अन्य अहम ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। केएल राहुल चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए। निजी कारणों से वह पहले वनडे में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

केएल राहुल 9 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 3 मैच की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। केएल राहुल की बाईं हैमस्ट्रिंग (ऊपरी हिस्से में) में खिंचाव आ गया था।

वहीं, अक्षर पटेल ने हाल ही में कोविड-19 से उबरने के बाद अपने रिहैबिलेशन के अंतिम चरण को फिर से शुरू किया है। वह अब अपनी चोट के आगे के मैनेजमेंट के सिलसिले में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे।

बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने केएल राहुल और अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट्स के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड़ को भी कोरोना हो गया था। हाालंकि, वह इससे पूरी तरह उबर चुके हैं। उनका क्वांरटीन पीरियड पूरा हो गया है और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

भारत की टी20 टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेली जानी है। पहला टी20 16 फरवरी (बुधवार), दूसरा टी20 18 फरवरी (शुक्रवार) और तीसरा वनडे 20 फरवरी 2022 (रविवार) को होना है।