भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वैलेंटाइन डे से जुड़ा हुआ सवाल पूछने पर पत्नी प्रीति नारायण को अपना पहला प्यार नहीं बताया। वहीं, जब उनकी पत्नी से वैलेंटाइन डे से जुड़ी कोई याद साझा करने की बात कही गई तो उन्होंने भी कह दिया कि वैलेंटाइन डे को भूल जाओ।
अश्विन और प्रीति दोनों ने यह वीडियो अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अश्विन और प्रीति दोनों मौजूद हैं। वीडियो की शुरुआत में प्रीति कहती हैं, ‘यह सब कुछ बहुत मुश्किल है, वैलेंटाइन डे को भूल जाओ।’
फिर वह अश्विन की ओर देखती हुई कहती हैं, ‘क्या तुमको याद है?’ इस पर अश्विन कहते हैं, ‘मेरे लिए यह कठिन नहीं है। मुझे सब कुछ अच्छी तरह याद है।’ इसके बाद अश्विन ने प्रीति से कहा, ‘यादों को ताजा कीजिए और मुझे नीचा मत दिखाइए।’
इस पर प्रीति कहती हैं, ‘हम क्रिकेट के मैदान पर थे। देखिए फिर एक बार हमारे बीच में क्रिकेट आ गया।’ इस पर अश्विन ने हंसते हुए कहा, ‘सुनिए क्रिकेट मेरा पहला प्यार है। मेरा EverLasting (चिरस्थायी) प्यार है।’
अश्विन ने आगे कहा, ‘मैं इन्हें क्रिकेट के उस मैदान में ले गया, जहां मैंने खेलना शुरू किया था, जो मेरे लिए बहुत खास था। मैंने प्रतीकात्मक रूप से प्रीति को यह इंगित करने का प्रयास किया कि वह मेरे लिए इसके बराबर ही हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि इसके बावजूद यह क्यों ऐसा समझती हैं। खैर देर आए दुरुस्त आए, बेहतर होता है।’
अश्विन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वैलेंटाइन पर मैं प्रीति को उस जगह ले गया जहां मुझे अपना पहला प्यार मिला था। हालांकि, हाल ही में, जीवन अलग हो गया है। बॉयो-बबल के अंदर और बाहर होने के कारण, उन छोटे, फिर भी कीमती पलों को संजोना कठिन है।’
अश्विन ने आगे लिखा, ‘बहुत खुशी है कि मुझे कुछ खूबसूरत यादों को याद करते हुए प्रीति के साथ यह समय बिताने का मौका मिला। अगर आपके पास प्यार, जिंदगी और हंसने वाली कोई प्यारी सी कहानी है, तो बेझिझक उन्हें शेयर करें।’
प्रीति नारायण ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हाल में जीवन हमारे लिए एक जैसा नहीं रहा है। बॉयो-बबल के अंदर और बाहर घूमना; उन छोटे, लेकिन खास पलों को याद करना आसान है…। मुझे बहुत खुशी है कि इस वीडियो में अतीत की कुछ खूबसूरत यादों को याद करते हुए ऐश के साथ समय बिताने का मौका मिला।’