वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शिखर धवन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जबकि विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की बराबरी करेंगे। दूसरी ओर, भारत के पास भी अपना रिकॉर्ड बेहतर करने का मौका होगा। भारतीय टीम त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान पर पिछले 15 साल से नहीं हारी है।
भारत को इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में आखिरी हार 23 मार्च 2007 को श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर 9 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। यदि द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 से नहीं हारी है। इस मामले में उसे आखिरी हार 28 मई 2006 को मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने उसे 19 रन से हराया था।
उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 वनडे इंटरनेशनल खेले और सभी में जीत हासिल की। ओवरऑल बात करें तो भारत ने इस मैदान पर अब तक 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें से उसने 11 में जीत हासिल की है, जबकि 9 हारे हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें से उसे 7 में जीत मिली है, जबकि इतने में ही हार झेलनी पड़ी है। एक मैच बेनतीजा रहा था। भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली जीत 27 अप्रैल 1997 में मिली थी।
शिखर धवन को पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया है। शिखर धवन मील के पत्थर के करीब पहुंच रहे हैं।
निकोलस पूरन की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय हो जाएंगे। शिखर धवन ने वेस्टइंडीज में अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं।
इस समय शिखर धवन वेस्टइंडीज में वनडे खेलने के मामले में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली, एमएस धोनी और हरभजन सिंह वेस्टइंडीज में 15-15 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।
यही नहीं, शिखर धवन इस वनडे सीरीज में विराट कोहली, एमएस धोनी और हरभजन सिंह को पीछे भी छोड़ देंगे, क्योंकि कोहली वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि एमएस धोनी और हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।