टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, पंड्या के टेस्ट में खेलने पर पिछले महीने पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बयान दिया था, जिस पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने असहमति जताई है। कपिल देव ने कहा है कि मानव शरीर कहीं से भी वापसी कर सकता है।

क्या कहा था रवि शास्त्री ने?

बता दें कि रवि शास्त्री ने पिछले महीने कहा था कि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनका शरीर लंबे समय तक इस फॉर्मेट का सामना नहीं कर सकता। शास्त्री ने आगे कहा था कि अगर वर्ल्ड कप के बाद उनका शरीर ठीक रहता है तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

हार्दिक को कड़ी मेहनत करनी चाहिए- कपिल

रवि शास्त्री के इस बयान पर अब कपिल देव ने कहा है कि मैं उनके बयान का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा क्यों? डेनिस लिली से ज्यादा किसी का ब्रेकडाउन नहीं हुआ है, जब वह वापसी कर सकते हैं तो पंड्या क्यों नहीं? देव ने कहा है कि मानव शरीर कहीं से भी वापसी कर सकता है। अगर आप कह रहे हैं कि हार्दिक बहुत महान क्रिकेटर हैं तो उन्हें अपने शरीर के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए और वापसी करनी चाहिए।

वेस्टइंडीज में वनडे टीम का हिस्सा हैं हार्दिक

बता दें कि हार्दिक पंड्या आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट आए हैं और अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वनडे सीरीज के बाद हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक वनडे टीम के भी उपकप्तान हैं।