IND vs WI, 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट 20 जुलाई 2023 से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत खास है, क्योंकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला 100वां टेस्ट है। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
वेस्टइंडीज भी भारत के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने वाली तीसरी टीम बनेगी। वेस्टइंडीज ने भी अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 99 टेस्ट में से मेजबान टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। भारत ने 23 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 46 ड्रॉ रहे हैं।
क्वींस पार्क ओवल में पहला टेस्ट मैच 1930 में खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 61 टेस्ट समेत कुल 139 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें 72 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल भी शामिल हैं। भारत और वेस्टइंडीज के मैच में रोहित शर्मा के पास भी 200 अंतरराष्ट्रीय कैच पकड़ने का मौका होगा।
रोहित शर्मा ने अब तक 51 टेस्ट, 243 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 51, 87 और 58 कैच लपके हैं। वह 200 अंतरराष्ट्रीय कैच पकड़ने से सिर्फ 4 कैच दूर हैं। इस मैच में इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड्स निशाने पर होंगे।
500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय बनेंगे विराट कोहली
विराट कोहली अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर उतरते ही वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ देश के लिए 500 या उससे ज्यादा क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664, एमएस धोनी ने 538 और राहुल द्रविड़ ने 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
शुभमन गिल को सिर्फ 73 रन की दरकार
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में अब तक 927 रन बना चुके हैं। वह 1000 टेस्ट रन से सिर्फ 73 रन दूर हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेटों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। जर्मेन ब्लैकवुड टेस्ट क्रिकेट में 45 कैच ले चुके हैं। वह टेस्ट में कैचों का अर्धशतक बनाने से 5 कैच दूर हैं।