IND vs SL: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में कप्तानी पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। भारत को इस मैच में श्रीलंका पर 43 रन से जीत मिली और 58 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 16वीं बार टी20आई में इस खिताब को जीतने के बाद सूर्यकुमार ने विराट कोहली की बराबरी कर ली जबकि उन्होंने सिकंदर रजा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सूर्यकुमार ने तोड़ा सिकंदर रजा का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 58 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 8 चौके भी लगाए। इसके साथ ही टी20आई मैचों में सूर्यकुमार अब सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और विराट कोहली की बराबरी कर ली। कोहली ने भी ये कमाल 16 बार किया था जबकि सूर्या ने भी 16वीं बार ये खिताब जीता। वहीं सूर्या ने सिकंदर रजा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 15 बार ये कमाल किया था।

टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बल्लेबाज

16 – सूर्यकुमार यादव (69 पारी)
16 – विराट कोहली (125)
15 – सिकंदर रजा (91)
14 – मोहम्मद नबी (129)
14 – रोहित शर्मा (159)

सूर्यकुमार ने कोहली की बराबरी की

सूर्यकुमार ने टी20आई में बतौर कप्तान तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और विराट कोहली की बराबरी पर आ गए। कोहली ने टी20आई में बतौर कप्तान 50 मैचों में 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था जबकि सूर्या ने बतौर कप्तान 8 मैचों में ही 3 बार ये खिताब जीत लिया। टी20आई में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा थे जिन्होंने 62 मैचों में 7 बार ये कमाल किया था।

T20I में भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

7 – रोहित शर्मा (62)
3 – सूर्यकुमार यादव (8)
3 – विराट कोहली (50)
1 – जसप्रित बुमराह (2)
1 – सुरेश रैना (3)