भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सातवें लीग मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बेहद तेज पारी खेली और 82 रन बनाए। श्रेयस अय्यर भी इस मैच में विराट कोहली और शुभमन गिल की तरह से ही शतक के करीब आकर आउट हो गए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने वनडे प्रारूप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए।

विराट कोहली ने इस मैच में 88 रन जबकि शुभमन गिल ने 92 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अब तक खामोश था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अब जाकर उनके बल्ले से रन निकले। यह इस वनडे वर्ल्ड कप की अब तक की बेस्ट पारी साबित हुई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का भी लगाया।

श्रेयस ने अपनी पारी में लगाए 6 छक्के

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में खुलकर खेलते हुए नजर आए और उनकी बल्लेबाजी में रिदम भी दिखा, लेकिन वह 82 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 शानदार छक्के लगाए जबकि उनके बल्ले से 3 चौके निकले। उन्होंने 82 रन बनाने के लिए 56 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 146.43 का रहा। श्रेयस की इस पारी के दम पर भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। आखिरी वक्त में रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली।

श्रेयस अय्यर ने लगाया वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का

वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर से सबसे लंबा छक्का लगाने का कमाल श्रेयस अय्यर ने किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगाए अपने 6 छक्कों में एक 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इससे पहले 104 मीटर लंबा छक्का लगाया। वहीं तीसरे नंबर पर भी श्रेयस ही हैं जिन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।