India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में 16 रिकॉर्ड्स बने। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर 8वीं बार एशिया कप में अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज के 6 विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
एक नजर भारत-श्रीलंका मैच में बने रिकॉर्ड्स पर
- भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले उसने यह कारनामा 1998 में शारजाह में किया था। तब उसने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था।
- भारत ने 263 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की, जो इस मामले (गेंदें शेष रहते) में उसकी सबसे बड़ी जीत है। वनडे फाइनल में यह गेंदें शेष रहने के मामले में भी सबसे बड़ी जीत है।
- टीम इंडिया ने 10 ओवर्स में ही 6 विकेट ले लिए। जो इस फॉर्मेट में अब तक टीम की ओर से इस अवधि में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
- श्रीलंका का स्कोर 5वां विकेट गिरने पर 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर था।
- श्रीलंका ने 12 रन के स्कोर पर ही अपना छठा विकेट गंवा दिया था जो आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश का वनडे में इस मुकाम पर न्यूनतम स्कोर है।
- सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदें कीं। इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) हैं।
- मोहम्मद सिराज श्रीलंका के अजंता मेंडिस के बाद एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) के किसी मैच में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
- श्रीलंका ने 50 रन बनाए जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। किसी वनडे फाइनल में भी यह सबसे कम स्कोर है।
- मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
- यह एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था। यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।
- मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो का फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे।
- मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए।
- मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना पांचवां विकेट लेने के लिए सिर्फ 16 गेंदें लीं। वनडे इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज द्वारा इतनी कम गेंदों में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
- मोहम्मद सिराज के आंकड़े वनडे फाइनल में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा 1993 के हीरो कप फाइनल में अनिल कुंबले के 12 रन पर 6 विकेट के बाद यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।