India lost all 10 wickets to spinners for the first time in ODI history: एशिया कप 2023 में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टीम इंडिया के 10 विकेट गिरे, लेकिन इन दोनों बार कुछ फर्क था। एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में अपने सभी 10 विकेट गंवाए थे और इस मैच में टीम इंडिया के सभी विकेट पाकिस्तान के पेस गेंदबाजों ने लिए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए।
वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया के सभी 10 विकेट किसी टीम के स्पिनर्स ने लिए। श्रीलंका पहली ऐसी टीम बन गई जिसने भारत के खिलाफ ऐसा कमाल वनडे में किया और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।
श्रीलंका के स्पिनर्स ने पहली बार वनडे में भारत के सभी 10 विकेट लिए
सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम कोलंबो में श्रीलंका के स्पिनर के सामने पूरी तरह से बेदम नजर आई। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और जिस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले ही मैच में 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे वह टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम को इस स्कोर पर समेटने में श्रीलंका के स्पिनरों की अहम भूमिका रही। श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेललेज और चरिथ असलंका सबसे सफल गेंदबाज रहे। दुनिथ ने 5 जबकि असलंका ने 4 विकेट लिए तो वहीं महीश तीक्षणा को एक सफलता मिली।
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन जबकि इशान किशन ने 33 रन की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल 19 रन बनाने में सफल रहे। किंग कोहली इस मैच में नहीं चल पाए और उन्होंने 3 रन बनाए जबकि टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी खासा निराश किया और 5 रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा का बल्ला इस मैच में नहीं चला और 4 रन पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। अक्षर पटेल ने टीम के लिए आखिरी पल में 26 रन की धैर्यभरी पारी खेली जबकि बुमराह और सिराज ने 5-5 रन बनाए। कुलदीप यादव इस मैच में खाता नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए।