पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में जहां भारतीय बल्लेबाज इस टीम के गेंदबाज के खिलाफ जमकर बरसे तो वहीं श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथ वेललेज के सामने भारतीय बल्लेबाज सरेंडर दिखे। दुनिथ ने इस मैच में भारत के 5 स्टार बल्लेबाजों का शिकार किया जिसमें सिर्फ रोहित शर्मा ही 53 रन की पारी खेल पाए और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण 39 रन बनाए।

दुनिथ ने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर की बेस्ट स्पैल फेंकी साथ ही भारत के खिलाफ भी यह उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। वह श्रीलंका की तरफ से वनडे के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने।

दुनिथ ने भारत के खिलाफ फेंकी करियर की बेस्ट स्पैल

इस मैच में दुनिथ के अटैक पर आने से पहले भारतीय बल्लेबाजी अच्छी चल रही थी, लेकिन इनके आने के बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। दुनिथ ने इस मैच में सबसे पहले शुभमन गिल को अपना शतक बनाया और उन्हें 19 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर कैच आउट करवाकर भारत को बड़ा झटका दिया। दुनिथ ने ही अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई जब उन्होंने 53 रन पर खेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी बोल्ड आउट कर दिया।

दुनिथ की सफलता की कहानी खत्म नहीं हुई और उन्होंने अपना चौथा शिकार केएल राहुल को 39 रन पर आउट करके किया। फिर उन्होंने अपना पांचवां विकेट इस मैच का हार्दिक पांड्या के रूप में लिया और उन्हें 5 रन पर कैच आउट करवा दिया। दुनिथ ने इन भारतीय दिग्गजों को आउट करके टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए जिसमें एक मेडन ओवर भी था। भारत के खिलाफ यह दुनिथ का वनडे में बेस्ट स्पैल था तो वहीं उनके वनडे करियर का भी यह बेस्ट प्रदर्शन रहा। दुनिथ का यह भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला था।

श्रीलंका के लिए एकदिवसीय मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

20 वर्ष 246 दिन – डुनिथ वेललेज बनाम भारत, कोलंबो, 2023
21 वर्ष 65 दिन – चरित्र बुद्धिका बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2001
21 वर्ष 141 दिन – थिसारा परेरा बनाम भारत, दांबुला, 2010
21 दिन 241 दिन – थिसारा परेरा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2010
21 वर्ष 233 दिन – उवैस करनैन बनाम न्यूजीलैंड, मोरातुवा, 1984