IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को चोटिल होने की वजह से शामिल नहीं किया गया जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज बॉलर को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
वनडे में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं ऐसे में सवाल ये है कि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के साथ कौन ओपन करेगा। वैसे जिस वनडे टीम का चयन किया गया है उसमें दो ओपनर को जगह दी गई है जो यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ हैं।
यशस्वी को करना पड़ सकता है इंतजार
अब रोहित के साथ यशस्वी या ऋतुराज में से कौन ओपन करेगा इस पर सबकी निगाहें जमी रहेगी, लेकिन दोनों के हालिया प्रदर्शन और लिस्ट ए में प्रदर्शन को देखें तो यशस्वी जायसवाल पर ऋतुराज गायकवाड़ भारी नजर आते हैं। ऋतुराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वो लय में भी हैं। ऐसे में आदर्श स्थिति तो यही है कि रोहित शर्मा के साथ ऋतुराज को ही ओपन करना चाहिए।
यशस्वी जायसवाल को लगातार वनडे टीम में जगह तो दी जा रही है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है। इसका मतलब है कि वो वनडे सेटअप की योजना में तो हैं, लेकिन उनके लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है। आने वाले समय में वो रोहित का विकल्प हो सकते हैं, लेकिन इस वक्त उनसे ओपन करवाया जाए ऐसा नहीं लगता है।
यशस्वी ने भारत के लिए एक वनडे खेला था और उसमें 15 रन बनाए थे जबकि ऋतुराज ने भारत के लिए 6 वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने 115 रन की पारी खेली थी। लिस्ट ए की बात करें तो यशस्वी ने 33 मैचों में 52.62 की औसत से 1526 रन 5 शतक की मदद से बनाए हैं और बेस्ट स्कोर उनका 203 रन रहा है। वहीं ऋतुराज ने अब तक 89 लिस्ट ए मैचों में 57.39 की औसत से अब तक 4534 रन बनाए हैं और इसमें 17 शतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 रन रहा है। लिस्ट ए में ऋतुराज ने यशस्वी के मुकाबले 3 गुणा ज्यादा रन बनाए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
