India vs South Africa 1st Test Match: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स की जमकर सराहना की। रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का जिक्र करते हुए गिल ने इन तीनों के बीच चयन की दुविधा को एक बड़ी समस्या बताया।
गिल ने टीम के स्पिन ऑलराउंडर्स को सराहा
गिल ने कहा कि हम वाकई भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतने अच्छे ऑलराउंडर हैं। भारतीय कंडीशन में इन सभी खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत है। एक कप्तान के तौर पर ये तय करना हमेशा मुश्किल होता है कि किसे बाहर रखा जाए, लेकिन ये अच्छी समस्या है और इससे टेस्ट रोमांचक हो जाता है।
गिल ने आगे कहा कि टीम अभी अपनी अंतिम एकादश पर फैसला नहीं कर पाई है और गेंदबाजी संयोजन को लेकर संशय बना हुआ है। साल के इस समय हमेशा इस बात पर मतभेद रहता है कि अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाया जाए या फिर स्पिनर को। हम मैच वाले दिन सुबह कंडीशन देखेंगे और फिर प्लेइंग इलेवन को लेकर फैसला करेंगे।
गिल ने आगे कहा कि स्पिनर ही अंत में मैच का भाग्य तय करेंगे और टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तय हो चुकी है। कोलकाता की विकेट कुछ अलग नजर आ रही है, लेकिन स्पिनर ही मैच का फैसला करेंगे। गिल ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और वो मैच ड्रॉ रहा था। वो मौजूदा टेस्ट चैंपियन हैं और ये सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है।
