Indian probable playing XI for Boxing day test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का इंतजार सबको बड़ी बेसब्री के साथ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करें। साउथ अफ्रीका की मुश्किल पिच पर भारत के लिए मैच जीतने हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जो मैच जीत सकते हैं।

मांजरेकर ने टीम में अश्विन को नहीं दी जगह

संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को जगह नहीं दी और उन्होंने अपनी इस टीम में स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शामिल किया। जडेजा के बारे में उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए कहा कि सेंचुरियन की पिच को टर्निंग ट्रैक के रूप में नहीं जाना जाता है। अगर यह रैंक टर्नर या ऐसी पिच है जिसमें बहुत अधिक टर्न होने की संभावना है तभी भारत के पास दो स्पिनर हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है तो फिर एक ही स्पिनर काफी है।

जडेजा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह मेरी टीम में सातवें नंबर पर हैं और विदेशी धरती पर बल्लेबाजी में उनके योगदान की वजह से मैं उन्हें अश्विन के ऊपर चुन रहा हूं। दरअसल अश्विन ने पिछले साउथ अफ्रीकी दौरे पर निराश किया था और उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 3 विकेट लिए थे। उस सीरीज में जडेजा चोटिल हो गए थे और उनकी कमी टीम को खली थी और भारत इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर बनाना चाहेगा।

अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट मैच में आप यही चाहते हैं कि अपनी बल्लेबाजी में निचले क्रम पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज हों और हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि शार्दुल ने पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 3 मैचों में 12 विकेट लिए थे साथ ही उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाए थे। मांजरेकर ने इस टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल का चयन किया जबकि शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर रखा।

पहले टेस्ट के लिए मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।