भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वहां पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को सबसे पहले साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसका पहला मैच 10 दिसंबर यानी रविवार को खेलना है। इस टी20 सीरीज में एक बार फिर से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
रोहित शर्मा के नहीं होने की वजह से सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे जिनकी अगुआई में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर कंगारू टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, लेकिन भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी खलेगी जिनका इस टीम के खिलाफ टी20आई में रिकॉर्ड अच्छा है।
रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से क्रिकेट के इस प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं। हिटमैन ने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 17 मैचों की 16 पारियों में 129.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 420 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 106 रन रहा है।
भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना मौजूद हैं जिन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 148.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 339 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 101 रन रहा है। विराट कोहली की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 137.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 318 रन बनाए थे। कोहली ने इस टीम के खिलाफ जो बेस्ट पारी खेली है वह नाबाद 72 रन की रही है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन और पांचवें स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 420 रन
सुरेश रैना- 339 रन
विराट कोहली- 318 रन
शिखर धवन- 233 रन
दिनेश कार्तिक- 221 रन