IND vs SA 2nd Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की परेशानी की वजह से नहीं खेले और उनकी जगह टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई, लेकिन क्या आपको बता है कि गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए किसे भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया।

गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए जडेजा हैं टेस्ट टीम के उप-कप्तान

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बनाया गया है और वो ऋषभ पंत की मदद कर रहे हैं। जडेजा कुछ मौकों पर अलग-अलग फॉर्मेट में वाइस-कैप्टन के तौर पर लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं और एक बार फिर वही काम कर रहे हैं। जडेजा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल की मदद की थी। पंत पैर में चोट लगने की वजह से वह सीरीज नहीं खेल पाए थे।

रविंद्र जडेजा ने कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया को लीड नहीं किया है लेकिन वह वाइस-कैप्टन रहे हैं। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर हैं और टीम के रेगुलर मेंबर हैं। जडेजा की ऑल-राउंड स्किल्स का कोई मुकाबला नहीं है और वह मैदान पर टीम के लिए एक कंप्लीट पैकेज हैं।

जडेजा ने कभी भारत की कप्तानी नहीं की है लेकिन उन्होंने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड किया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और 8 मैचों के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। सीएसके ने उनकी कप्तानी में सिर्फ 2 मैच जीते थे। वहीं दूसरी तरफ वो आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं और उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।