India vs South Africa, 2nd Test Match: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका को झटका लगा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, उसके नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम में 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाना है।

पहले टेस्ट में भी सिर्फ 20 ओवर ही मैदान पर रहे थे

टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण बॉक्सिंग डे मैच में अधिकांश समय बाहर ही रहे। उनकी जगह सेंचुरियन में 185 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले डीन एल्गर ने टीम की कमान संभाली। डीन एल्गर अपने करियर के अंतिम टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे।

कवर के तौर पर जुबैर हमजा टीम में शामिल

इस बीच जुबैर हमजा को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज जुबैर हमजा ने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच और एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने 17.66 के औसत से 212 और एकदिवसीय में 56 रन बनाए हैं।

कोहली का शॉट रोकने की कोशिश में हुए थे चोटिल

पहले टेस्ट के पहले दिन 20 ओवर का भी खेल नहीं हुआ था कि टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए थे। भारत की बल्लेबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन 20वां ओवर लेकर आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने अपना पसंदीदा शॉट (कवर ड्राइव) खेला। गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर जा रही थी और टेम्बा बावुमा उसके पीछे थे।

टेम्बा बावुमा ने गेंद को बाउंड्री से पहले रोक तो लिया, लेकिन खुद को चोटिल कर लिया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में पता चला कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें खिंचाव का पता चला। हालांकि, चोट का पता नहीं चला। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि मैच में उनकी आगे की भागीदारी तय करने के लिए उनकी रोजाना निगरानी की जाएगी।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नहीं दिया था कोई अपडेट

टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेम्बा बावुमा को सुबह के वार्म-अप में कुछ समय के लिए देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह अगले दो दिन बिल्कुल नहीं दिखे। टीम प्रबंधन ने भी उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया, खासकर इस बात पर कि टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी करेंगे या नहीं। इसके बाद उनकी चोट की गंभीरता को लेकर अटकलें बढ़ती गईं।

कोच ने बताया- क्यों नहीं की पहली पारी में बैटिंग

साउथ अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड ने पुष्टि की कि टेम्बा बावुमा ‘अच्छी शारीरिक स्थिति में नहीं हैं,’ चूंकि स्थिति ‘अस्थिर’ थी। टीम मैनेजमेंट यह जानने से पहले कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करना चाहता था कि टेम्बा बावुमा को बल्लेबाजी करने की आवश्यकता होगी या नहीं।

आखिरकार, शुकरी कॉनराड ने टेम्बा बावुमा को जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने 163 रन की बढ़त को अच्छा माना। बावुमा की गैरमौजूदगी में एल्गर ने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली। एल्गर अब जब साउथ अफ्रीकी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तब फिर से ऐसा ही करेंगे।