India vs South Africa T20I series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है जो इंजरी की वजह से पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा इस टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल नहीं किया गया तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी की भी टीम में जगह नहीं दी गई।

ऋषभ पंत के नाम पर नहीं किया गया विचार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इसके लिए जिन 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है उसमें मोहम्मद सिराज को भी जगह नहीं दी गई है। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया। ऋषभ पंत फिट हैं, लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर के लिए पैदा की मुश्किलें, 8वें मैच में ठोका वनडे करियर का पहला शतक

नितीश कुमार रेड्डी की छुट्टी

पिछले कुछ समय से नितीश कुमार रेड्डी लगातार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने हुए थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया जबकि स्पिनर के रूप में टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। शिवम दुबे भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

IND vs SA: रोहित की रायपुर में चौके की हैट्रिक, खेली छोटी पारी पर तोड़ा द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड; पार किया 9000 का आंकड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।