India vs South Africa 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

शतक बनाने से चूके रोहित

रोहित से भारतीय वनडे टीम की कप्तानी ले ली गई, लेकिन इसके बावजूद इस खेल के प्रति उनके जज्बे में किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं आती और वो पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हुए नजर आते हैं। विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा शतक डिजर्व करते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो 75 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए।

IND vs SA: रोहित ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, जोस बटलर-क्रिस गेल को छोड़ा पीछे तो वनडे में 94वीं बार किया यह खास कमाल

रोहित-यशस्वी के बीच हुई 155 रन की साझेदारी

रोहित ने इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन की मजबूत साझेदारी की और भारतीय टीम की जीत की नींव रख दी। इसके बाद यशस्वी ने नाबाद 116 रन और विराट कोहली ने नाबाद 65 रन की पारी 45 गेंदों पर खेलते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी और टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में रोहित ने अपनी पारी के दौरान 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए और उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया; रिंकू के टीम से बाहर होने की वजह भी बताई

रोहित ने जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20,000 रन पूरे कर लिए और उन्होंने ये कमाल 538 पारियों में किया। इसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बैटर्स की लिस्ट में 11वें नंबर पर आ गए। उन्होंने जयवर्धने को पीछे छोड़ा जिन्होंने 550 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 417 इनिंग्स में ऐसा कमाल किया था जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 453 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।

वनडे में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने वाले बैटर्स

145 पारी – सचिन तेंदुलकर
128 पारी – विराट कोहली
118 पारी – कुमार संगकारा
112 पारी – रिकी पोंटिंग
103 पारी – जैक कैलिस
96 पारी – सनत जयसूर्या
96 पारी – महेला जयवर्धने
95 पारी – राहुल द्रविड़
94 पारी – सौरव गांगुली
94 पारी – रोहित शर्मा