IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक तरफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए 55 रन पर ऑलआउट कर दिया तो वहीं भारत की पारी में प्रोटियाज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। पहली पारी में भारतीय टीम ने 153 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच की पहली पारी में 98 रन की अहम लीड मिली।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा, लुंगी नगीडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए। भारत की तरफ से पहली पारी में विराट कोहली बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 46 रन की पारी खेली। इस पारी में भारत ने अपने पहले 4 विकेट 153 रन के स्कोर पर गंवाए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए और बाद के 6 विकेट इसी स्कोर पर गिर गए। भारत के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 11 गेंदों पर गिरे और ऐसा लगा जैसे टीम इंडिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया।
6 भारतीय बल्लेबाज हुए डक पर आउट
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 भारतीय बल्लेबाज डक पर आउट हुए तो वहीं मुकेश कुमार जीरो पर नाबाद रहे यानी 7 बल्लेबाज इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 7 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर अपना विकेट गंवाया जबकि उनके बाद श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी डक पर आउट हुए।
विराट कोहली ने खेली 46 रन की पारी
पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे जिन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने भी 55 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन का योगदान टीम के लिए दिया। इस मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 8 रन बनाए और आउट हो गए।
10 साल के बाद 6 भारतीय बल्लेबाज हुए डक पर आउट
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भारत के 6 बल्लेबाज डक पर आउट हुए थे अब इसके ठीक 10 साल के बाद एक बार फिर से भारत के 6 बल्लेबाज केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में डक पर आउट हुए।
