India vs South Africa ODI series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज की है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, लेकिन टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और वनडे सीरीज से रेस्ट की मांग की थी तो वहीं शुभमन गिल इस दौरे के लिए वनडे टीम में नहीं चुने गए थे।

अब एक बिल्कुल युवा और नई टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर मेजबान टीम की चुनौती का सामना किस तरह से करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को जरूर मिस करेंगे।

2023 में गिल, रोहित और कोहली ने वनडे में जमकर बनाए हैं रन

वनडे सीरीज के लिए एकदम से सारी जिम्मेदारी ऐसी टीम पर दे दी गई है जिसमें मौजूद काफी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव की कमी टीम को जरूर खलेगी। वहीं साल 2023 में वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को टीम इंडिया मिस करने वाली है क्योंकि वह भी इस सीरीज में प्रभावी साबित हो सकते थे। गिल को वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता था, लेकिन इसके पीछे चयनकर्ता की क्या सोच थी यह समझ से परे नजर आता है।

साल 2023 में वनडे प्रारूप में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस साल वनडे प्रारूप में थ्रूआउट शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने इस साल खेले 29 मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 1584 रन बनाए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 208 रन था। वहीं कोहली ने इस साल 27 मैचों में 6 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 1377 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने 27 मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1255 रन बनाए थे। कोहली का इस साल वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा था जबकि रोहित शर्मा का 131 रन था।