भारतीय फैंस इस समय वर्ल्ड कप के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं जो कि 14 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले इस लीग राउंड मैच से पहले बयानबाजी को दौर, रणनीतियों का दौर और तैयारियों का दौर चल रहा है। इन सबसे दूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने कोचिंग स्टाफ के साथ सैर-सपाटे पर निकले।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित अहमदाबाद के होटल में खाना खाने पहुंचे थे। उनके साथ राहुल द्रविड, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच ई दिलीप नजर आए। होटल में रोहित के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। रोहित ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए।
शुभमन गिल ने किया अभ्यास
भारतीय टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची। ऐसे में टीम ने कोई अभ्यास नहीं किया। हालांकि बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल जरूर प्रैक्टिस करते नजर आए। 22 वर्षीय खिलाड़ी अस्वस्थ होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में नहीं खेल पाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
डॉक्टर की देखरेख में किया अभ्यास
असल में टीम प्रबंधन ने टीम के अहमदाबाद पहुंचने से पहले गिल के लिए विशेष अभ्यास सत्र का आयोजन किया। यही कारण था कि उसने बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने को बुधवार को ही अहमदाबाद जाने के लिए कह दिया था। गिल सुबह 11 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे तथा टीम के डॉक्टर रिजवान की देखरेख में उन्होंने कुछ कसरतें करने के बाद नेट पर अभ्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने कुछ नेट गेंदबाजों का भी सामना किया। इस दौरान वह सहज नजर आ रहे थे। गिल को टीम में शामिल करने का फैसला करने से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चिकित्सा टीम शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्र में उनकी प्रगति पर गौर करेंगे।