वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी अच्छी शुरुआत की है और पहले दो लीग मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने पहले पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर अफगानिस्तान को मात देकर 4 अंक अर्जित किए। भारत का सामना अब तीसरे लीग मैच में पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होगा।

पिछले दो मैचों में सबसे ज्यादा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मिस किया गया जो डेंगू बुखार की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले यानी गुरुवार को मैदान पर एक घंटे तक जमकर अभ्यास किया। गिल ने अगर एक घंटे तक अभ्यास किया है तो इससे साफ है कि उनकी हालत बेहतर है और वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 14 तारीख तक वो पूरी तरह से फिट होकर लय में आ जाएंगे और उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए।

पाकिस्तान के खिलाफ गिल से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में इशान किशन ने भारत के लिए रोहित शर्मा साथ दो मैचों में ओपनिंग की थी। हालांकि कंगारू टीम के खिलाफ इशान डक पर आउट हो गए थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने दिल्ली में 47 गेंदों पर 47 रन की अच्छी पारी खेली। वैसे गिल के आने के बाद इशान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले गिल काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और उम्मीद की जा रही है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ जब मैदान पर उतरेंगे तब अपनी उसी फॉर्म में दिखेंगे जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान दिखा था।

शुभमन गिल की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में गिल ने 34.00 की औसत से 68 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस टीम के खिलाफ 58 रन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इन दो मैचों में उन्होंने 11 चौके लगाए हैं जबकि एक भी छक्का वह इस टीम के विरुद्ध नहीं लगा पाए हैं। गिल ने इस टीम के खिलाफ यह दोनों मुकाबले एशिया कप 2023 के दौरान खेले थे।