रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे लीग मैच में अफगानिस्तान पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में पारी (131 रन) देखने योग्य थी और उनकी इस पारी का गवाह बनना हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किस्मत की बात रही जिन्होंने उन्हें यह पारी खेलते हुए अपनी आंखों से देखा।
इस शतक के दम पर वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। एक तरफ जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पूरी लय में दिख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले दो लीग मैच में बुरी तरह से फेल रहे हैं। भारत को अब अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14अक्टूबर को ही खेलना है।
भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान दिल्ली में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और जब जनसत्ता डॉट काम ने उनसे बाबर आजम की फॉर्म के बारे में पूछा तब उनका रिएक्शन खुश करने वाला तो नहीं था और बाबर आजम के लिए उनके मुंह से अपशब्द निकले।
बाबर आजम की फ्लॉप बल्लेबाजी पर रमीज राजा ने कहे अपशब्द
अरुण जेटली स्टेडियम के मीडिया बॉक्स के कॉरिडोर में रमीज राजा के साथ कुछ पल बिताने का मौका मिला और इस दौरान मैंने पूछ लिया कि बाबर आजम की बल्लेबाजी पिछले दो मैचों में फ्लॉप रही है तो उन्होंने बड़ा खराब सा रिएक्शन बाबर को लेकर दिया और कहा कि अब वह फारिग हो गया है…(इसके आगे उन्होंने जो शब्द कहे वह लिखा नहीं जा सकता है)। भारत-पाकिस्तान मैच रिजल्ट को लेकर हालांकि रमीज राजा ने कहा कि इसे 50-50 कह सकते हैं। यानी उनका कहना था कि दोनों टीमों के पास जीतने की 50-50 फीसदी संभावना है।
भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंतिता पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मैदान तक ही सीमित है। मैदान के बाहर सब दोस्त हैं और मुझे ही देखिए यहां सब मेरे अच्छे मित्र हैं और मैं उनके साथ अपना वक्त शानदार तरीके से बिता रहा हूं। बाबर की कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी कुछ उनकी कप्तानी पर भी निर्भर करता है हालांकि उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ की और कहा कि उन्होंने लगातार दो मैच जीते हैं और अच्छी शुरुआत की है।