भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह 8वां मौका होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि उसका पुराना रिकॉर्ड बरकरार रहे तो पाकिस्तान की टीम अपने खराब इतिहास को बदलने की कोशिश में होगी। इस मैच से पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 7 बार हुआ है और हर बार पाकिस्तान की टीम को मुंह की खानी पड़ी है।

शमी और शार्दुल में किसे मिलेगा मौका

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मैच जीत चुकी है और उसकी कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर अपने विजयी क्रम को बरकरार रखे। जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान की टीम भी अपने पहले दो मैच जीत चुकी है और बाबर आजम के नहीं चलने के बावजूद इस टीम ने अच्छा खेला है। ऐसे में टीम इंडिया को बाबर आजम की टीम को हराने के लिए अपने बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी।

सबसे पहले बात करते हैं ओपनिंग की तो शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है ऐसी स्थिति में शायद वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि इशान किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन की अच्छी पारी खेली थी और उनके टीम में होने से भारत के पास दाएं और बाएं हाथ का कांबिनेशन होगा जिससे गेंदबाजों को मुश्किल होगी, लेकिन अगर गिल पूरी तरह से फिट रहते हैं तो संभावना इस बात की है कि शायद वह हिटमैन के साथ ओपन करें।

वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांचवें नंबर पर केएल राहुल और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आएंगे। रवींद्र जडेजा का सातवें नंबर पर आना तय है, लेकिन आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर इस मैच में बने रहेंगे या फिर उनकी जगह अनुभवी मोहम्मद शमी को लाया जाएगा इस पर पेंच फंसता दिख रहा है। वैसे शार्दुल के साथ प्लस प्वाइंट यह है कि उनके होने से भारतीय बल्लेबाजी में गहराई आ जाएगी, लेकिन शमी बल्लेबाजी नहीं कर सकते। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा क्या करते हैं यह देखने वाली बात होगी। इसके अलावा टीम में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मो. शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।