वनडे वर्ल्ड कप में चार साल के बाद भारत और पाकिस्तान का सामना होने जा रहा है। साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़े थे जिसमें पाकिस्तान की टीम को हार मिली थी और लंबे इंतजार के बाद अब दोनों टीमें शनिवार को अहमदाबाद में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें विराट कोहली पर जरूर होगी जो इस वक्त अच्छी लय में नजर आए थे और ऑस्ट्रेलिया साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतकी पारी खेली थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने बताया कि उनकी तैयारी किस तरह की है साथ ही इस बड़े मुकाबले से पहले उनकी मानसिक हालत कैसी है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हैं कोहली

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हूं साथ ही इस मैच के लिए मेरी तैयारी काफी अच्छी है। मैं मानसिक और शारिरिक रूप से बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं। जब आप पाकिस्तान का सामना ते हैं तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त शानदार लय में हैं और वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने शानदार 85 रन की पारी खेली थी और भारत को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली में उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे थे। उनकी निरंतरता देखकर उम्मीद की जा रही है कि वह इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। वनडे प्रारूप में कोहली का इस टीम के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है।