पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी इज्जत बचा ली। भारत के खिलाफ वनडे में वह इससे पहले अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। इस पारी के बाद बाबर आजम ने वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 को मिलाकर) में पाकिस्तान के लिए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड कप में बाबर ने पाकिस्तान के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ इस मैच में 58 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए और वर्ल्ड कप ( वनडे और टी20 को मिलाकर) वह पाकिस्तान की तरफ से 10 बार 50 या 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने यह कमाल नहीं किया था। यह बाबर आजम का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा।

वर्ल्ड कप में बतौर पाकिस्तानी कप्तान बाबर का भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 50 रन बनाए और वनडे वर्ल्ड कप में वह बतौर पाकिस्तानी कप्तान भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बा उल हक थे जिन्होंने 2015 में 76 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे नंबर पर आमिर सोहैल हैं जिन्होंने 1996 में 55 रन की पारी खेली थी और अब बाबर आजम 50 रन की पारी के बाद तीसरे नंबर पर आ गए।

विश्व कप में भारत के विरुद्ध पाकिस्तानी कप्तान द्वारा उच्चतम स्कोर

76 रन – मिस्बाह उल हक 2015 में
55 रन – आमिर सोहैल 1996 में
50 रन – बाबर आजम 2023 में