वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी टीम को 191 पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की टीम एक वक्त पर 155/3 थी। बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद अगले 36 रन पर पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी आउट हो गए।

बल्लेबाजों पर भड़के शोएब अख्तर

पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी तरह से आहत हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस मैच की जो पिच थी वह बहुत ही बेहतरीन थी। अब्दुल्ला शफीक, बाबर और इमाम को बेहतरीन स्टार्ट मिला, लेकिन पाकिस्तान उस शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाया। शोएब अख्तर ने कहा है कि हमारी टीम के अंदर वह टैलेंट नहीं था जो लंबा स्कोर खड़ा कर सके, इसलिए टीम के इस प्रदर्शन ने दुख पहुंचाया है।

अख्तर ने की रोहित शर्मा की तारीफ

शोएब अख्तर ने बल्लेबाजों की खामियों पर बात करते हुए कहा है कि इस फ्लैट विकेट पर आखिर क्यों क्रॉस बल्ले से खेल रहे हो? शोएब ने यह वीडियो पाकिस्तान के ऑलआउट होने से करीब आधा घंटा पहले अपलोड किया था और उस वीडियो में उन्होंने कह दिया था कि ऐसे प्रदर्शन के बाद मुझे तो 200 रन होना भी बहुत मुश्किल लग रहा है। शोएब ने इस दौरान भारत के कमबैक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने तबाही कमबैक की है, रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही। शोएब ने कहा कि रोहित ने अपने गेंदबाजों का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया।

ऐसे तहस-नहस हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

बता दें कि जब बाबर आजम का विकेट गिरा था तो उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन था और टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से सरेंडर हो गए। इस टीम ने सिर्फ 32 रन के स्कोर पर अपने विकेट गंवा दिए और मैच यहीं पर पूरी तरह से पलट गया। पाकिस्तान का नौवां विकेट 187 रन पर गिर गया। 155 से लेकर 187 रन के अंदर 7 बल्लेबाजों का आउट होना पाकिस्तान के हक में कतई नहीं रहा और मैच पूरी तरह से पलट गया। इसके बाद टीम का 10वां विकेट 191 रन पर गिर गया। यानी पाकिस्तान की टीम ने 36 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए।