महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (6 अक्टूबर) को कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 12-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच के दौरान पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली के अजीबोगरीब तरीके से रन आउट होने से विवाद हो गया। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज को रन आउट करार दिया गया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद स्टंप्स पर लगने से पहले ही उन्होंने अपना बल्ला क्रीज के अंदर रख लिया था।

यह घटना चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। क्रांति गौड़ की अंदर आती हुई गेंद मुनीबा के पैड पर लगी और भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक एलबीडब्ल्यू अपील की। ​​अंपायर ने नॉट आउट दिया तब वह क्रीज से बाहर थी। उन्होंने क्रीज के अंदर बैट रखा और फिर उसे उठा लिया। दीप्ति शर्मा ने थ्रो मारा और भारत ने जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर रन आउट जांचने के लिए थर्ड अंपायर के पास गए।

फातिमा सना ने अंपयार से की बहस

रीप्ले से पता चला कि मुनीबा ने अपना बल्ला जमीन पर रखने के बाद उठाया तभी गेंद स्टंप्स से टकराई। थर्ड अंपायर कीरिन क्लास्ते ने काफी देर बाद आउट दे दिया। इससे भारतीय खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरत में पड़ गए कि आखिर हुआ क्या? कप्तान फातिमा सना ने सीमा रेखा पर चौथे अंपायर किम कॉटन के साथ लंबी बहस की। मुनीबा ने काफी लंबे समय तक मैदान नहीं छोड़ा। हालांकि, उन्हें बैध तरीके से आउट दिया गया था।

क्या कहता है नियम

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 30.1.1 के अनुसार बल्लेबाज को तब तक क्रीज से बाहर माना जाएगा जब तक कि उसका बल्ला या शरीर का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के पीछे जमीन पर न लग जाए। यम 30.1.2 के अनुसार बल्लेबाज को क्रीज से तब बाहर नहीं माना जाता है जब क्रीज की ओर दौड़ते या डाइव लगाते समय पॉपिंग क्रीज से आगे उसका शरीर का हिस्सा या बल्ला हो और उसका उससे संपर्क टूट जाए।

मुनीबा को क्यों दिया गया आउट

मुनीबा को आउट दिया गया क्योंकि वह दौड़ या डाइव नहीं लगा रही थीं। इस विकेट को लेकर एक और विवाद था। बल्ला जमीन पर होने के कारण टीवी अंपायर शुरू में नॉट आउट देने को लेकर संतुष्ट थीं,लेकिन पूरा फुटेज देखने पर पता चला कि स्टंप की बत्ती जलने पर बल्ला हवा में उठ गया था। इसके बाद उन्होंने रिप्ले की मांग।

मुनीबा एलबीडब्ल्यू आउट होती

अगर भारत ने रिव्यू लिया होता तो मुनीबा एलबीडब्ल्यू आउट होती। हरमनप्रीत कौर की टीम ने शायद ऐसा नहीं किया क्योंकि पहले ओवर में ही एक रिव्यू बर्बाद कर लिया था। 50 ओवर में 247 रन पर आउट होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 159 रन पर समेटकर 88 रन से मैच जीत लिया। मेंस एशिया कप की तरह इस मैच में भी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दूरी बनाए रखी और हाथ नहीं मिलाया।