इसे विराट कोहली (Virat Kohli) का खौफ कहें या दीवानगी कि लोग आंखों में पट्टी बांधकर भी उनका चेहरा पहचान लेते हैं। इस बार यह दीवाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का तेज गेंदबाज (Fast Bowler) हारिस रऊफ (Haris Rauf) है। जियो न्यूज (Geo News) के शो ‘हसना मना है’ में टीवी होस्ट ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के लगाए गए दो छक्कों के बारे में पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर कटाक्ष किया।
शो के दौरान हारिस रऊफ की आंखों पर पट्टी बांध दी गई और स्क्रीन पर दिखाई जा रही तस्वीर का अनुमान लगाने के लिए कहा गया। शो के होस्ट ने उन्हें यह भी बताया कि छवि एक इंसान की है। हालांकि, कुछ मुल्कों में उन्हें इंसान नहीं समझा जाता है।
इस पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने पूछा, ‘उसे क्यों नहीं इंसान समझा जाता है?’ एंकर ने कहा, ‘मतलब लोगों का अपना-अपना अकीदा होता है इसके बारे में।’ हारिस रऊफ ने पूछा, ‘नहीं तो कैसा अकीदा रखते हैं उसके बारे में?’ एंकर (Anchor) ने कहा, ‘अच्छा अकीदा रखते हैं। उसको इतना ऊपर रखते हैं कि उसको इंसान ही नहीं समझते।’ हारिस रऊफ ने पूछा, ‘क्या मुझे उसका नाम बताना है, क्या करना है?’
एंकर ने कहा, ‘नाम बताना है कि यह व्यक्ति कौन है? आप उनकी फील्ड पूछ सकते हैं। पूछ सकते हैं कि किस देश का है? पाकिस्तानी है या…?’ हारिस रऊफ ने फिर पूछा, ‘क्या वह व्यक्ति पाकिस्तान (Pakistan) से है?’ इस पर एंकर ने कहा, ‘नहीं वह पाकिस्तान के नहीं हैं।’ हारिस रऊफ ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान से नहीं है?’
एंकर ने कहा, ‘यह अपना ऐसा है कि रख रख के देता है, आपको भी 2-3 रखे हैं।’ इस पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने पूछा, ‘क्रिकेटर है?’ एंकर ने कहा, ‘हां।’ यह सुनते ही हारिस रऊफ तपाक से बोले, ‘कोहली है?’ एंकर ने कहा, ‘हां।’ नीचे आप भी हारिस रऊफ को आंख में पट्टी बांधकर विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर पहचानते हुए देख सकते हैं।
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने कहा, जो कोई भी क्रिकेट जानता है, वह जानता है कि वह किस तरह का खिलाड़ी है। उसने अब वह शॉट खेला है, मुझे नहीं लगता कि वह दोबारा ऐसा कर सकता है। ऐसे शॉट काफी दुर्लभ होते हैं। आप उन्हें बार-बार नहीं मार सकते। उनकी टाइमिंग एकदम सही थी और वह छक्के के लिए गया।
विराट कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan) के जबड़े से जीत छीन ली थी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस मैच में 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। कोहली ने मैच में 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को अंतिम 8 गेंद में 28 रन की जरूरत थी। कोहली ने हारिस रउफ की गेंद पर 2 छक्के जड़कर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने स्वीकार किया कि उन दो छक्कों ने उन्हें ‘चोट’ पहुंचाई। हारिस रऊफ ने कहा, ‘बेशक, जब उन्होंने (विराट कोहली/Virat Kohli) छक्के लगाए तो दुख हुआ। मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन उसने मुझे व्यक्तिगत रूप से आहत किया। मुझे लगा कि कुछ गलत हुआ है।’