भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ अक्सर खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेटर्स के बीच आपसी सम्मान बना हुआ है। अपनी पीढ़ी के दो महान बल्लेबाजों विराट कोहली और बाबर आजम का कम ही मौकों पर एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ है, लेकिन दोनों जानते हैं कि वे अपनी-अपनी टीमों में क्या गुणवत्ता लाते हैं।

हाल ही में एक बातचीत में विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बातचीत की। विराट कोहली ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान को संभवतः पूरी दुनिया में सभी प्रारूपों का शीर्ष बल्लेबाज बताया। विराट कोहली और बाबर आजम क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजी के नए मानक स्थापित कर रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए उन्हें सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक साक्षात्कार में कोहली ने अपने संबंधों पर बातचीत करते हुए बाबर आजम के साथ 2019 में मैनचेस्टर में अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया।

2019 वनडे विश्व कप में पहली बार मिले थे बाबर आजम और विराट कोहली

विराट कोहली ने याद करते हुए कहा, “मेरी उनसे (बाबर) पहली बातचीत 2019 वनडे विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में एक मैच के बाद हुई थी। मैं इमाद (वसीम) को अंडर-19 विश्व कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है। हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत आदर देखा।”

Asia Cup 2023: यहां देखें भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच का लाइव स्कोर

विराट कोहली और बाबर आजम मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। हालांकि, विराट कोहली ने स्वीकार किया कि मैदान के बाहर शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज के प्रति उनके मन में हमेशा बहुत आदर और सम्मान रहा है।

बाबर आजम को खेलते देखना विराट कोहली को लगता है अच्छा

विराट कोहली ने कहा, “इस तथ्य के बावजूद कि वह संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है और यह सही भी है। वह नहीं बदला है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मुझे उसे खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है।”

भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर 2023 को एशिया कप के ग्रुप चरण के मैच में श्रीलंका के कैंडी में खेलेंगे। उनके सुपर 4 चरण में कम से कम एक बार और खेलने की संभावना है। इसके बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व कप मैच खेलने का कार्यक्रम है।