विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 47वां शतक लगा दिया। वहीं वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक रहा। किंग कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान वनडे प्रारूप में अपने 13,000 रन भी पूरे कर लिए और इस प्रारूप में सबसे तेज इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए साथ ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, लेकिन कोहली अब उनसे आगे निकल गए। सचिन ने 321 पारियों में तेरह हजार वनडे रन बनाए थे जबकि कोहली ने 267वीं पारी में यह कमाल कर दिया।

वनडे में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी

कोहली ने लगाया सबसे तेज 77वां इंटरनेशनल शतक

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 77 शतक लगाने में सफलता हासिल की और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने 77 शतक 594 पारियों में पूरे किए थे जबकि कोहली ने यह कमाल 561 पारियों में कर दी। वहीं कोहली वनडे में सबसे तेज 47 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और यहां भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने वनडे में 435वीं पारी में 47वां वनडे शतक पूरे किए थे जबकि कोहली ने यह कमाल 267वीं पारी में ही कर दिया।

केएल राहुल के साथ कोहली ने की 200 से ज्यादा की साझेदारी

विराट कोहली ने इस मैच में केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रन की नाबाद साझेदारी की। यह एशिया कप में भारत की अब तक की सबसे बेहतरीन साझेदारी रही। इस मैच में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। विराट कोहली का कोलंबो में चौथा शतक लगाया। इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए।

किसी वेन्यू पर कोहली द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक

कोलंबो में 4 शतक
मीरपुर में 4 शतक
त्रिनिदाद में 3 शतक
विशाखापत्तनम में 3 शतक