पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के वनडे आंकड़ हैरान कर देनेवाले हैं। जब भारत अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरता है तो भारतीय रन मशीन कोहली अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई है।

अब एशिया कप 2023 के पहले मैच में भारत शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान से भिड़ेगा। जाहिर है इस मैच में भी निगाहें विराट कोहली पर होंगी और सबसे उम्मीद होगी कि कोहली एक बार फिर से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाएं।

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों में लगाए हैं 2 शतक

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि विराट कोहली का वनडे प्रारूप में इस टीम के विरुद्ध कैसा प्रदर्शन रहा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 13 वनडे मैचों में 536 रन बनाए हैं। एशिया कप 2012 में विराट कोहली ने मैन इन ग्रीन के खिलाफ जो 183 रन की पारी खेली थी उसे शायद ही कोई भूल सकता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 48.73 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल है। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी भी पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली थी।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 10 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप में 11 मैच खेले हैं जबकि उनकी तुलना में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक दोगुने मैच यानी 22 मुकाबले खेले हैं। एशिया कप में कोहली ने 11 मैचों की 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं और एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर शामिल हैं।