IND vs PAK T20 World Cup 2024: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को अपने पहले दो मैचों में हार मिली और अब इस टीम का सुपर 8 में पहुंचने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह भी लग गया है। पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में यूएसए ने पीट दिया तो वहीं भारत के हाथों भी इस टीम को 6 रन से हार मिली। इस लगातार दो हार के बाद अब स्थिति ये है कि पाकिस्तान की टीम कहीं ग्रुप चरण से ही बाहर ना हो जाए। वहीं दूसरी तरफ भारत ने अपने पहले दो मैच जीतकर ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया।

पाकिस्तान को हराकर टॉप पर पहुंचा भारत

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले मैच में आरलैंड को हराने के बाद टीम ने पाकिस्तान को भी 6 रन से पीट दिया। इस दोनों जीत के बाद भारत के 4 अंक हो गए हैं और ग्रुप ए में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि मेजबान यूएसए के भी 4 अंक ही हैं, लेकिन रेटिंग अंक के आधार पर भारत इस टीम के आगे निकल गई। वहीं ग्रुप एक में कनाडा ने 2 में से एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान की टीम अपने दोनों मैच हारकर शून्य अंक के साथ चौथे और आयरलैंड भी जीरो अंक के साथ 5 वें स्थान पर है।

पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल

लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान को अब दो मैच आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ खेलना है। मान लिया जाए कि इस दोनों मैच को जीतकर पाकिस्तान के 4 अंक हो भी जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूएसके के अभी ही 4 अंक हैं और उसे भी अभी दो मैच खेलने हैं। इसमें एक मैच उसे भारत के खिलाफ खेलना है जबकि एक मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर वो इन दोनों में से एक भी मैच जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वो सुपर 8 में पहुंच जाएगा।

भारत के साथ भी यही स्थिति है और उसे भी अपने अगले दो मैच आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ खेलना है और भारत को इसमें एक में भी जीत मिलती है तो वह भी सुपर 8 में पहुंच जाएगा। एक और जो स्थिति सामने आती है वो ये की अगर पाकिस्तान अपने अगले दो मैच कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत जाए और यूएसए अपने अगले दोनों मैच हार जाए तब दोनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंच सकता है।