भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई और पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। शुभमन गिल डेंगू बुखार की वजह से भारत की तरफ से पहले दो लीग मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा था।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ इस लीग मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव इशान किशन के रूप में किया गया जबकि शार्दुल ठाकुर को टीम में बनाए रखा गया। कहा जा रहा था कि शायद मो. शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है, लेकिन शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट बैटिंग में गहराई चाहती थी और शार्दुल को टीम में बनाए रखा गया।

गिल को वापस चाहते थे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और यहां का माहौल शानदार है। निश्चित रूप से हममें से बहुत सारे लोग वास्तवक में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे है। अहमदाबाद का ट्रैक काफी अच्छा है और टीम में हम ज्यादा बदलाव नहीं कर रहे हैं। रात में ओस की वजह से हम पहले गेंदबाजी करना चाहते है। हम अपना बेस्ट देना चाहते हैं और इस तरह से टूर्नामेंट में टीम के माहौल का आरामदायक बनाए रखना सबसे अहम है। इशान कि जगह टीम में गिल की वापसी हुई है और इशान का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उनके लिए अच्छा नहीं लग कहा क्योंकि जरूरत के वक्त उन्होंने टीम का साथ दिया। गिल पिछले एक साल में हमारे लिए विशेष खिलाड़ी रहे हैं और खासकर इस मैदान पर हम उन्हें टीम में वापस चाहते थे।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ।