India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना है कि टीम इंडिया के लिए शाहीन अफरीदी सबसे बड़ी परेशानी बन सकते हैं और वह इस टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को अपनी तेज गति और स्विंग से परेशान कर सकते हैं।

शाहीन पाकिस्तान की पेस अटैक के अगुआ हैं और जाहिर है उन पर भी भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए दवाब होगा। शाहीन नई गेंद से पाकिस्तान की गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं और भारत के खिलाफ भी उनका यही रोल होगा, लेकिन इस टीम के खिलाफ उनकी रणनीति क्या होगी इसके बारे में उन्होंने बताया।

ओपनर को आउट कर विरोधी टीम पर दवाब बनाना मेरा लक्ष्य

शाहीन अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एशिया कप 2023 में आगे होने वाले मुकाबलों के लिए अपनी गेंदबाजी रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेरी राय में मेरा गेम प्लान सरल है और हर ओपनर बल्लेबाज को मेरी रणनीति के बारे में पता है।

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य होता है कि मैं हमेशा की तरह ओपनर बल्लेबाजों को आउट करूं और सामने वाली टीम में दवाब बनाने में सफलता हासिल करूं। इसके बाद जब मध्यक्रम के बल्लेबाज बैटिंग करने आते हैं तो उन्हें नई गेंद के खिलाफ खेलने की आदत नहीं होती जितनी एक सलामी बल्लेबाज को होती है। इसलिए नई गेंद का सामना करने के लिए मध्यक्रम पर काफी दवाब होता है और वह ऐसी स्थिति में अपना विकेट गंवा बैठते हैं।

भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन

शाहीन अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ एक वनडे मैच ही खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच साल 2018 में खेला था और उस मैच में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 6 ओवर गेंदबाजी की थी। इन 6 ओवर्स में उन्होंने 42 रन दिए थे और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। अगर वो एशिया कप में शनिवार को भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यह उनका टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला होगा।