क्रिकेट फैंस को एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। दोनों देशों के फैंस को अपनी टीम के जीतने की आस है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चा है। फैंस अपने अपने ढंग से पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी एकादश में शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर एक नजर डालें तो 9 खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय लग रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बाकी के वे दो खिलाड़ी कौन होंगे, जो आखिरी एकादश में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। यहां हम ऐसे ही कुछ विकल्पों पर बात करेंगे।

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (बतौर बल्लेबाज), केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (बतौर विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा (बतौर ऑलराउंडर), भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

इनमें से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना तय लग रहा है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार भारतीय पेस अटैक की अगुआई करेंगे। उनका साथ अर्शदीप सिंह दे सकते हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वह 6 टी20 में 9 विकेट चटका चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने भी हाल के मुकाबलों में गेंदबाजी की है। कप्तान रोहित उनसे भी 4 ओवर फेंकने की उम्मीद कर रहे होंगे। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल संभालेंगे। आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी की है।

रवि बिश्नोई के चहल के मुकाबले कम अनुभवी और आवेश खान का हालिया प्रदर्शन उनका पत्ता काट सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट यदि 3 ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेगा और दीपक हुड्डा को शामिल करेगा तब रविंद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसे में दिनेश कार्तिक को बेंच पर बैठना होगा।

वहीं, यदि प्रबंधन रविंद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन के साथ आगे बढ़ना पसंद करेगा तब दिनेश कार्तिक की फिनिशर के तौर पर एंट्री हो सकती है। इस तरह भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-1: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-2: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम, फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दानी, उस्माान कादिर, मोहम्मद हसनैन।