India vs Pakistan World Cup Match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है, क्योंकि आज तक विश्व कप के इतिहास में भारत ने कभी पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला नहीं किया। भारत ने पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

भारत ने 5 बार जीता है टॉस

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह अनोखी उपलब्धि रोहित शर्मा के नाम जुड़ गई। रोहित शर्मा पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। विश्व कप इतिहास में आज के मैच से पहले भारत-पाकिस्तान की टक्कर 7 बार हुई है, जिसमें से भारत ने 5 बार टॉस जीता है और पांचों बार पहले बल्लेबाजी चुनी है। पाकिस्तान ने 2 बार टॉस जीता है और उसने भी पहले बल्लेबाजी चुनी है।

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के टॉस का इतिहास

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ना सिर्फ जीत का रिकॉर्ड बेहतर है बल्कि टॉस का भी रिकॉर्ड बेहतर है। टीम इंडिया ने अभी तक विश्व कप के सभी 7 मुकाबले जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में पहला मैच 1992 में हुआ था। वहां भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। उसके बाद 1996 और 1999 में भी भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन 2003 में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और बैटिंग चुनी थी। 2003 के बाद 2007 में यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पर ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं। इसके बाद 2011 और 2015 में भारत ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी। 2019 विश्व कप में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।