IND vs PAK: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन एक जून से किया जाएगा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और इन सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमों को शामिल किया गया है। भारत को ग्रुप एक में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल हैं।
आईसीसी के पोस्टर पर गिल और शाहीन अफरीदी
भारत को अपने ग्रुप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और दोनों देशों के बीच ये मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे आईसीसी के द्वारा जारी किया गया बताया जा रहा है। हालाकि हम इस पोस्टर की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते हैं। इस पोस्टर में दोनों टीमों के चेहरे के रूप में शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी को दिखाया गया है। इस पोस्टर में शुभमन गिल भारत का जबकि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं।

वैसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस पोस्टर पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम को नहीं दिखाया गया है। शुभमन गिल भारत के स्टार युवा बल्लेबाज हैं और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टी20 टीम के पूर्व कप्तान हैं, लेकिन इन दोनों से बड़ा चेहरा अपनी-अपनी टीमों के लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार है। दोनों देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, लेकिन आईसीसी के इवेंट में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं।
भारत का ग्रुप-स्टेज शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम यूएसए – 12 जून (न्यूयॉर्क)
भारत बनाम कनाडा – 15 जून (लॉडरहिल)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमें
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका।
\ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान।
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल।