India vs Pakistan Reserve Asia Cup 2023 Live Streaming: भारतीय टीम रविवार को एशिया कप के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया के सामने पहली ही चुनौती पाकिस्तान की होगी। दोनों के बीच यह अहम मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी फैंस इस हाई वोलटेज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमें ग्रुप राउंड में भी आमने-सामने आईं थी लेकिन उस मैच में बारिश ने पानी फेर दिया है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को उन्हें एक्शन से भरपूर रोमांचक मैच देखने को मिले।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच होगा, पालेकल में दोनों के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बाबर को उम्मीद है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हाथ में जो है, हम उस पर ध्यान लगा रहे हैं। जिस तरह धूप निकली हुई है, मुझे नहीं लगता कि कल ज्यादा बारिश होगी। हम ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस मैच के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर मैच बारिश के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाता है तो मैच सोमवार को भी जारी रहेगा।

कब और कहां देखें मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 10 सितंबर, रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे होगी वहीं टॉप ढाई बजे किया जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। वहीं इस मैच की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।

पाकिस्तान के खाते में है दो अंक

पाकिस्तान ने लाहौर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिये हैं। इससे एक और जीत उन्हें आसानी से फाइनल में पहुंचा देगी। भारत भी तालिका में शामिल होना चाहेगा। उन्हें पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा जिन्होंने ग्रुप राउंड में उन्हें काफी परेशान किया था।