India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया और अर्धशतक लगाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया।

इस मैच में भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए जबकि स्पिनर पूरी तरह से नाकाम नजर आए। भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज तो इस मैच में बोल्ड आउट हुए और जिस तरह की आशंका पहले जताई जा रही थी वही हुआ और शाहीन अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारत के लिए काल साबित हुए।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट

भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए जिसमें शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में 20.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें दो ओवर मेडन रहा और इसमें 129 रन इन गेंदबाजों ने दिए और सभी के सभी 10 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान के स्पिनरों को इस मैच में एक भी सफलता नहीं मिली और इन्होंने 21 ओवर में एक भी ओवर मेडन नहीं फेंका और 133 रन लुटाए।

शाहीन अफरीदी रहे सबसे सफल गेंदबाज

पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफीरीदी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को आउट किया। नसीम शाह ने इस मैच में 8.5 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्होंने शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। इसके अलावा हैरिस राऊफ ने इस मुकाबले में 9 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए और उनकी गेंद पर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और इशान किशन आउट हुए।