IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला साल 2017 के बाद खेला जा रहा है। यानी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 8 साल के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस मैच को लेकर पूरी दुनिया में गजब का रोमांच है और भारतीय क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया को जीत मिले और भारत का 8 साल पुराना बदला पूरा हो।
एक तरफ जहां हर भारतीय क्रिकेट फैन टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है तो वहीं टीम इंडिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज की इच्छा कुछ अलग ही है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान की टीम को जीत मिले। आखिर अतुल ऐसा क्यों चाहते हैं उन्होंने इसके बारे में भी बताया।
पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं अतुल वासन
अतुल वासन ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम मेन इन ब्लू को हराए। अतुल का मानना है कि अगर पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया तो ये टूर्नामेंट इसकी वजह से और रोमांचक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है तो इस टूर्नामेंट में क्या बचेगा भाई। हालांकि अतुल वासन की ये टिप्पणी शायद ही भारतीय क्रिकेट फैंस को रास आए।
भारत-पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को दोपहर 2:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसकी वजह से भारत के सारे मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 बार हुआ है जिसमें भारत को 2 मैचों में जबकि पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है।