IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अपने शुरुआती विकेट 47 रन पर गंवा दिए, लेकिन तीसरे विकेट के लिए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 104 रन की शतकीय साझेदारी करते हुे टीम को संभालने का काम किया था और भारतीय टीम को परेशानी में डाला था, लेकिन फिर जैसे ही रिजवान 44 रन बनाकर आउट हुए भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी हो गई और इस टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
हैट्रिक से चूके कुलदीप यादव
इस मैच में भारतीय चाइनामैन कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और इस दौरान वो हैट्रिक लेने से भी चूक गए। पाकिस्तान के खिलाफ 44वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने सलमान आगा को 19 रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने शाहीन अफरीदी को जीरो के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर वो विकेट लेने से चूक गए और हैट्रिक से चूक गए।
कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी को आउट करने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्होंने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 15 विकेट भी पूरे कर लिए। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव की बेस्ट गेंदबाजी वनडे में 25 रन देकर 5 विकेट रहा है।
हार्दिक पंड्या ने पूरे किए 200 इंटरनेशनल विकेट
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और उन्होंने बाबर आजम और सऊद शकील के रूप में दो अहम विकेट लिए। इस 2 विकेट के दम पर हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। हार्दिक पंड्या के नाम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट हो गए। भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए।