India vs Pakistan 2023: एशिया कप में अब बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बेनतीजा या रद्द नहीं हो पाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। एशिया कप 2023 में सुपर 4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।
भारत और पाकिस्तान का यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होने की दशा में यह अगले दिन खेला जाएगा। इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा है।
एसीसी की पहली कोशिश होगी कि मैच को मूल दिन पर ही पूरा करा लिया जाए। भले ही इसके लिए ओवर्स में कटौती करनी पड़े। इसके बावजूद मैच पूरा नहीं होने की दशा में रिजर्व डे में वहीं से मैच शुरू होगा, जहां पहले दिन की आखिरी गेंद डाली गई थी।
एशिया कप 2023 में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो पल्लीकेले में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। इसके बाद उसी स्थान पर नेपाल के खिलाफ भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बारिश ने खलल डाला था। हालांकि, उस दिन बारिश इतनी नहीं हुई। इस कारण भारत को 23 ओवर का लक्ष्य हासिल करने का मौका मिला।
पीसीबी ने कोलंबो से हम्बनटोटा में मुकाबले कराने पर किया था विचार
मौसम विभाग ने कोलंबो में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है। शायद यही वजह थी कि एशिया कप के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोलंबो से मुकाबलों को हम्बनटोटा में स्थानांतरित करने की योजना पर विचार कर रहा था। लेकिन एसीसी ने सभी हितधारकों को एक ईमेल भेजा। ईमेल में कहा गया कि मैच मूल रूप से तय कार्यक्रम के अनुसार कोलंबो में ही खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में लौट सकते हैं जसप्रीत बुमराह
पीसीबी अनिच्छा से निर्णय पर सहमत हुआ था। भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भी बारिश का खतरा है। अगर मौसम साफ हो जाता है, तो भारतीय गेंदबाजी के अगुआ जसप्रित बुमराह अपने बच्चे के जन्म के कारण नेपाल के खिलाफ मैच से चूकने के बाद एक्शन में लौट सकते हैं।