एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में जिस मैच का सबसे बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है वह शनिवार को कैंडी में खेला जाएगा। वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान का सामना 4 साल के बाद होगा। 4 साल पहले दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़े थे और इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया था। विराट कोहली की कप्तानी में बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने सरफराज खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 89 रन से हराया था।

रोहित शर्मा ने खेली थी 140 रन की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जो आखिरी वनडे मैच खेला था उसमें हिटमैन रोहित शर्मा ने ऐसी पारी खेली थी जिसे शायद ही कोई भूल सकता है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था और फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी तो वहीं विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।

इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रोहित शर्मा की बल्लेबाजी थी जिन्होंने 140 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने यह रन 113 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से बनाए थे। यह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन का सबसे बड़ा स्कोर भी है। रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 136 रन की शतकीय साझेदारी भी की थी।

पाकिस्तान की टीम को इस मैच में जीत के लिए 337 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई। बारिश की वजह से इस टीम को जीत के लिए 302 रन का टारगेट दिया गया था। इस मैच में पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने 62 रन जबकि बाबर आजम ने 48 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो सफलता अर्जित की थी।