क्रिस गेल ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को सलाह दी है कि उन्हें एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए अन्य मुकाबलों के अलावा ज्यादा सैलरी लेनी चाहिए। आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए अहमदाबाद में होटलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बहुत से होटलों में मैच वाले दिन की बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि कुछ ने उस दिन का किराया 50 हजार से एक लाख रुपए तक कर दिया है। दो टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे क्रिस गेल ने कहा, ‘जब भी ये दोनों टीमें आपस में खेलती हैं और खासकर विश्व कप में तो जमकर कमाई होती है।’
भारत-पाकिस्तान का 1 मैच ही कर सकता है पूरे ICC टूर्नामेंट के बराबर कमाई
नई दिल्ली में ‘इंडियन वेटरंस प्रीमियर लीग’ के लांच के मौके पर क्रिस गेल ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘एक ही मैच पूरे आईसीसी टूर्नामेंट के बराबर कमाई कर सकता है। मुझे तो लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियेां को ज्यादा पैसे की मांग करनी चाहिए। इतना पैसा एक मैच लेकर आता है चाहे प्रसारण राजस्व हो या टिकटों से होने वाली कमाई।’
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए जूझ रही है। उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। क्रिस गेल इससे काफी आहत हैं। उन्होंने कहा, ‘टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है। टीम के खिलाड़ियों के लिए यह काफी कठिन होगा। अगर भारत में होने वाले विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी। उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत बेहतर होगी।’
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के कारण खत्म हो रहा टेस्ट क्रिकेट
खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट की बजाय टी20 क्रिकेट को तरजीह देने के बारे में पूछने पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में सब कुछ बदल गया है। क्रिकेट में अब इतना पैसा है कि यह बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है। हालांकि, दुखद यह है कि 2-3 बड़ी टीमों (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) का ही दबदबा है। इस कारण टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।’
दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले क्रिस गेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फलने-फूलने के लिए वेस्टइंडीज जैसे छोटे बोर्ड के खिलाड़ियों को बेहतर भुगतान किया जाना चाहिए। छोटी टीमों को भी समान भुगतान की जरूरत है, ताकि नई प्रतिभाएं सामने आएं। महिला क्रिकेट को भी समान भुगतान की जरूरत है। उन्हें वह धन नहीं मिल रहा जिसकी वे हकदार हैं।’
एकदिवसीय क्रिकेट के भविष्य के बारे में पूछने पर क्रिस गेल ने कहा, ‘अभी कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर बहुत कुछ निर्भर होगा। देखते हैं कि यह कितना कामयाब रहता है और क्या किसी बदलाव की जरूरत महसूस होती है।’
