इस साल भारत में होने वाला वनडे विश्व कप अब सिर्फ कुछ ही महीने दूर रह गया है। आईसीसी की ओर से जल्द ही इसका शेड्यूल घोषित किया जाएगा। हालांकि इससे पहले माना यही जा रहा है कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है और इसके आयोजन को लेकर भारत में वेन्यू भी तय हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होने की संभावना जताई जा रही है। इस साल विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

मिस्बाह उल हक ने चुनी दो फाइनलिस्ट

2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत विश्व कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में टीम इंडिया इस विश्व कप के लिए मोस्ट फेवरेट टीम रहेगी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने विश्व कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मिस्बाह ने विश्व कप 2023 के दो फाइनलिस्ट को चुना है। मिस्बाह ने दो फाइनलिस्ट के लिए भारत और पाकिस्तान को चुना है। इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।

15 अक्टूबर को भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में यह टीमें आपस में भिड़ें या ना भिड़ें, लेकिन लीग मैचों में दोनों टीमें आपस में जरूर भिड़ेंगी। बीसीसीआई के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मुकाबला खेला जा सकता है और यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस हाईवोल्टेज मैच में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी बहुत सी चुनौतियां हैं, क्योंकि पाकिस्तान अभी भारत में विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है।

वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान से नहीं हारा भारत

वनडे विश्व कप में बात जब भारत-पाकिस्तान की आती है तो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड पाकिस्तान पर काफी दबाव डाल देता है। जी हां, वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक भारत कभी भी पाकिस्तान के हाथों नहीं हारा है। वर्ल्ड कप में अभी तक यह दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आई हैं और 6 की 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 2019 में भिड़ी थीं, जहां भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया था।